ब्यूरो रिपोर्ट
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी के सभी नेता किसान घेरा का कार्यक्रम आयोजित कर गाँव – गाँव में किसानों की समस्याओं व भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को बताएँगे – नि. जिलाध्यक्ष हवलदार यादव
समाजवादी पार्टी दिनांक 23.12.2020 को गोमाडीह लालगंज में विगत वर्षों की तरह किसानों के रहनुमा रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयन्ती मनायेगी। पार्टी के महासचिव हरिप्रसाद दूबे सन् 1969 से लगातार चौधरी साहब की जयन्ती कर किसानों, गरीबों, मजलूमों को इकट्ठा कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा होती है। आज देश का किसान दर-दर मारे फिर रहा है। किसान विरोधी मोदी की सरकार उनके ऊपर जुल्म कर रही है। ऐसे समय में चौधरी साहब के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव एम0एल0सी0, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक होंगे। पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व प्रत्याशी तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।दिनांक 24.12.2020 को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मा0राजपाल कश्यप एम0एल0सी0 जनपद में समय 10 बजे पार्टी कार्यालय पर पिछडे़ वर्ग के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलंेगे। दिनांक 25.12.2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी के सभी नेता किसान घेरा का कार्यक्रम आयोजित कर गाॅव-गाॅव में किसानों की समस्याओं व भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को बतायंेगे। श्री राजपाल कश्यप एम0एल0सी0 भी किसी गाॅव में उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।