14 दिनों में कोविड-19 का नहीं मिला कोई पुष्ट रोगी, 17 हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही हुई समाप्त
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा रिओपन के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-राजनाथ तिवारी के घर के आस पास, नरौली, न0पा0प0 आजमगढ़, 2-जीना यादव के घर के आस पास, हाफिजपुर, सदर, 3-अनिल सरोज के घर के आस पास, पहलवानपुर, सगड़ी, 4-अजय सिंह के घर के आस पास, नया मार्ग रैदोपुर, न0पा0प0 आजमगढ़, 5-गौरव कुमार (आईएएस) एसडीएम सदर के राजकीय आवास के आस पास, ए-1 रैदोपुर, न0पा0प0 आजमगढ़, 6-मो0 ईशा के घर के आस पास, अहिरौली, लालगंज, 7-अंगद सिंह के घर के आस पास, हीरापट्टी, सदर, 8-रमेश चन्द श्रीवास्तव के घर के आस पास, पठखौली, सदर, 9-रामअचल के घर के आस पास, दुर्वासा, निजामाबाद, 10-मुरत सरोज के घर के आस पास, असवनियां, लालगंज, 11-अशोक के घर के आस पास, पाण्डेय बाजार, न0पा0प0 आजमगढ़, 12-कासिम के घर के आस पास, पहाड़पुर, न0पा0प0 आजमगढ़, 13-त्रिवेनी राम के घर के आस पास, रैदोपुर, न0पा0प0 आजमगढ़, 14-देवेश चतुर्वेदी के घर के आस पास, करतालपुर, सदर, 15-आवास टी -1/85 के घर के आस पास, रिजर्व पुलिस लाइन, न0पा0प0 आजमगढ़, 16-चन्द्रभान के घर के आस पास, रूदरी, सदर, 17-सिकन्दर शर्मा के घर के आस पास, कोलबाजबहादुर, सदर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी।