बाबू जी पंडित इंजी रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में
आजमगढ़। बाबू जी पंडित इंजी रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर को हरवंशपुर में आयोजित होने वाले श्रीभगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव, पंचकुंडीय महायज्ञ व भंडारा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में है। कार्यक्रम संयोजक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वांण दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले वृहद कार्यक्रम में महायज्ञ के लिए पंडित लालबहादुर आचार्य गोपालगंज बिहार, पंडित गोपाल शर्मा पांचाल महाराजगंज, पंडित राजकुमार शर्मा बिहार, पंडित विनय कुमार ज्योतिषाचार्य वाराणसी, पंडित रविन्द्र चंदन समेत 21 संतों के माध्यम से सम्पन्न किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के लिए प्रयागराज से अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य – जगद्गुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगी राज जी विशेष रूप से कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु आ रहे है, उनके साथ आचार्य आलोक जी समेत आदि शिष्यगण मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव, महायज्ञ आदि होने वाले वृहद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व मंत्रीगण में शामिल रहेंगे। इस आयोजन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कैम्प, व पंतजलि योग के योगाचार्य, डा विकेन्द्र विश्वकर्मा के देखरेख में चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा। पूजनोत्सव कार्यक्रम के उपरांत सिंहासिनी वाटिका में वृहद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से उक्त कार्यक्रम में पहुचकर सफल बनाने की मांग किया है।