*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : मानव रक्त फाउंडेशन ट्रस्ट बाढ़ राहत कार्यों में सक्रिय, 190 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित
कमर तक पानी भरा हुआ है।अन्य जरूरी समानों के साथ साथ लोगों को जीवन रक्षक दवाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है।
ऐसे में मानव रक्त फाउंडेशन और विश्वज्योति जनसंचार समिति व सौहार्द पीस सेंटर की संयुक्त पहल पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में निःशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण का कार्य जारी है।
इसी प्रकार अबु हासिम, डॉ संतोष उपाध्याय सर, फादर दयाकर एवं अन्य सहयोगी वरुणा एरिया, वाराणसी में नाव से घर घर जाकर दवा वितरण, जरूरी सामान वितरण कर रहे हैं।
गंगोश्री हॉस्पिटल और समाज सेवी हिफ़ाज़त हुसैन के सहयोग के सहयोग से दवा का वितरण हुआ संस्था के सहयोगी डॉक्टर संतोष उपाध्या जी के सहयोग से कुल 190 मरीज़ को देखा गया जिसको सभी को दवा भी दिया गया।
अधिवक्ता अबु हासिम ने आमजन के लिए कुछ निर्देश भी दिया, जो निम्नवत हैं।।
वाराणसी और सराउंडिंग्स में 2013-2014 के बाद गंगा में इतना उफ़ान पहली बार देखा जा रहा है।
तो, बाढ़ वाली कंडीशन है।
क्या किया जा सकता है…..
गैर जरूरी कामों को स्थगित करें।
सूखे में बसे रिश्तेदारों के यहां चले जाएं।
निराश्रित लोगों में से किसी एक के लिए संभव हो तो रहने/खाने का प्रबंध कर दें।
समाजसेवी हिफ़ाज़त हुसैन ने कहा की बाढ़ ग्रस्त और सूखे दोनों इलाके के लोग संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखें।बुखार वगैरह की स्थिति में लापरवाही न करें।।गैर जरूरी कामों को स्थगित करें।
सूखे में बसे रिश्तेदारों के यहां चले जाएं।
निराश्रित लोगों में से किसी एक के लिए संभव हो तो रहने/खाने का प्रबंध कर दें।
फादर दयाकर ने कहा की बाढ़ ग्रस्त और सूखे दोनों इलाके के लोग संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखें।बुखार वगैरह की स्थिति में लापरवाही न करें।।