डीएम की अध्यक्षता में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ 24 दिसम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि आनलाईन मोर्टराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार तकनीकी समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय सदर (डी0डी0आर0सी0) आजमगढ़ में दिनांक 26 नवम्बर 2020 को दिव्यांगजनों का शारीरिक सक्षमता का भौतिक परीक्षण किया गया है। सत्यापन हेतु कुल 58 दिव्यांगजन उपस्थिति रहे, जिसमें से 06 आवेदक शारीरिक रूप से अक्षम पाये गये जो अपात्र होने के कारण निरस्त कर दिये गये है तथा शेष 52 आवेदकों को पात्र की श्रेणी में रखा गया है। इस प्रकार पात्र दिव्यांगजनों को मोर्टराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान करने के लिए तकनीकी समिति द्वारा प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर कुल 52 लाभार्थी पात्र पाये गये, जिसके लिए तकनीकी समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।
उन्होने बताया कि निदेशालय द्वारा वर्तमान में कुल 30 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के नियमावली के अनुरूप प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर 30 लाभार्थियों की सूची अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जाय।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ मोर्टराइज्ड ट्राईसाइकिल का वास्तविक मूल्य का अधिकतम रू0 25000 (पचीस हजार मात्र) का अनुदान प्रति दिव्यांगजन को देय होगा, यदि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की कीमत रू0 25000 (पचीस हजार) से अधिक है तो अतिरिक्त धनराशि का प्रबन्ध स्वयं दिव्यांगजन को करना होगा, जिसकी भरपाई मा0 सांसद निधि, मा0 विधायक निधि या सीएसआर के माध्यम से करानी होगी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मोर्टराइज्ड ट्राईसाइकिल के अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था हेतु प्रबन्धक अग्रणी बैंक निर्देशित किया गया तथा कहा कि एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराया जाय।
इसी के साथ ही विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया गया कि पूरे देश में एक मात्र यू0डी0आई0डी0 कार्ड से दिव्यांगजनों को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिलता है। जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्रेषित करते हुए आनलाईन आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से सभी पेंशन धारको को उपलब्ध कराया जा चुका है। दिव्यांगजनों द्वारा यू0डी0आई0डी0 पोर्टल में 11497 आवेदन किये गये हैं, जिसमें डिजिटाईजेशन यू0डी0आई0डी0 8940 जनरेट हैं, जबकि पेन्डिग एप्लीकेशन 322 एवं डिजिटाइज्ड हेतु पंेन्डिग/नान वेरीफाई 2729 यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के पोर्टल पर लम्बित है।
उक्त प्रगति की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशत दिय कि प्राथमिकता के आधार पर यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर निराकरण कराकर सूचना जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को इस आशय का पत्र निर्गत किया जाय कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाय, जिससे दिव्यांगजन कार्ड से प्राप्त होनी वाली सुविधाओं का लाभ ले सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रबन्धक अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जेपी सिंह उपस्थिति रहे।