*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ किया बैठक

आजमगढ़ 11 अगस्त– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः 08ः00 बजे जिला/तहसील ब्लॉक/ नगर निकाय आदि सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर फहराया जाये। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान जन गण मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा सम्भव आयोजित करायी जायें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उत्तर प्रदेश शासन के खेल विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर के स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में वीरों का वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना पैरामिलिट्री बल/संशस्त्र पुलिस बल पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाये। स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्थलों की विशेष साफ-सफाई एंव स्वच्छता सुनिश्चित कराते हुए तथा यथासम्भव 15 अगस्त तक नित्य पुलिस बैण्ड से देशभक्ति के गीतों का वादन कराया जाये। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भाव से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें देश की विरासत एंव विविधता प्रदर्शित हो, का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक आवास, प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर-सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि 15 अगस्त, 2025 को प्रभागीय निदेशक, सामाजिकी वानिकी वन प्रभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया जाये। उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के भार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा जनपद की स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों पर आधारित (इसमें विगत 10 वर्षों में तेजी से हो रहे विकास की स्पष्टता हो) विकास प्रदर्शनी आयोजित करायी जाये। यह प्रदर्शनी अलग-अलग स्थानों पर एक माह आयोजित की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपरान्ह में परम्परागत रूप से किसी सार्वजनिक स्थान पर जनसभा का आयोजन किया जाये, जिसमें स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जन साधारण को यह याद दिलायो जाये कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके, अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनैतिक स्वाधीनता हासिल की थी, उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है। इस अवसर पर जन-साधारण को बताया जाये कि सभी समुदायों के महापुरूषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई-चारे व इंसानियत पर बल दिया है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर उन महानुभावों के कार्यों का भी आदरपूर्वक स्मरण किया जाये, ताकि समाज में इन्सान और इन्सानियत की अहमियत बढ़े। राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में आमजन को बताया जाये। उन्होने कहा कि 15 अगस्त, 2025 को ब्लाक, तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाये। श्रेयस्कर होगा कि इस समारोह का आयोजन उन्हीं स्थानों पर किया जाये, जहा सन् 1947 में स्वाधीनता मिलने पर जन समुदाय ने आहलादित एंव रोमांचित होकर यह उत्सव मनाया था। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13, 14 एवं 15 अगस्त, 2024 की रात्रि में सरकारी कार्यालय भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकाधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन सभी संस्थाओं, समूहों तथा व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाये, जो 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने की सदिच्छा व्यक्त करते हैं।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए जाने हेतु शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों व मलिन बस्ती की साफ-सफाई एवं शहर के समस्त फब्बारा तत्काल संचालित कराया जाय। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों तथा कार्यक्रम स्थल पर सफाई व चूनें की व्यवस्था करेंगें। विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित स्थानों, शहीद स्तम्भो तथा महापुरुषों की मूर्तियों के आसपास सफाई की व्यवस्था करेंगे। उन्होने अधि0 अधिकारी नगरपालिका परिषद आजमगढ़ को निर्देशित किया है कि शहर में जो भी चौराहे बनाये गये हैं, उनकी साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाय। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा दीवानी/गिरिजाघर चौराहा पर सजावट/ रोशनी की व्यवस्था की जाएगी तथा नगर को जोड़ने वाले मार्गों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय एवं हरिऔध कला केन्द्र के पास मोबाइल टाइलेट तथा पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2025 को ध्वजारोहण कार्यक्रम अच्छे ढ़ग से मनाये जाने हेतु शासन द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त के दिन सभी कार्यालय, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, निजी संस्थान, सभी विद्यालय खुलें रहें, राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मनाने में त्यौहार का माहौल होना चाहिए। कार्यालय के बाहर के साथ-साथ अंदर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका आजमगढ़ शहर में निर्मित सभी चौराहो की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, चौराहो से अन्य पोस्टर बैनर हटवाएं, केवल वहां पर तिरंगा झण्डा लगायें। चौराहों की देख-रेख करने वाली संस्थाओं से समन्वय कर क्रियाशील रखें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि हरिऔध कला केन्द्र के पास चिकित्सकीय दल सहित एम्बुलेंस की तैनाती की जाये। उन्होने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता की दुकान पर तिरंगा झंण्डा फहराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग के तीन अच्छे कर्मचारियों का नाम उपलब्ध कराएं, जिसमें से एक कर्मचारी को चिन्हित करते हुए उसको 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झंडारोहण में किसी भी प्रकार की गलती ना हो। यदि किसी के द्वारा धर्म विशेष/अन्य देश का झंडा लगाये जाने/फहराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुरोग श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा श्री रामउदरेज यादव, डीआईओएस, बीएस, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot