*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : विधान परिषद में शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष यात्री बनने पर विजय बहादुर पाठक ने बधाई प्रस्ताव पेश किया

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने आज सोमवार को दोपहर एक बजे विधान परिषद में नियम 59 केतहत-शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले आई०एस०आर०ओं० अंतरिक्ष यात्री बने। इसके लिए यह सदन सर्वसम्मति से उनकों तथा उनकी टीम के अन्य सदस्यों को हार्दिक बधाई देते है, का प्रस्ताव किया गया
* नियम 115 में आजमगढ़ मेडिकल कालेज में निकाले गए संविदा कर्मियों कालेज के 110 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाये जाने का विषय सदन के समक्ष रखा गया और उन कर्मचारियों के पुनः समायोजित करने की माँग को रखा गया सदन के द्वारा सरकार को आवश्यक कार्यवाई के लिये भेज दिया गया है
*नियम 110 में उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तो के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए लिये सदन पूरे प्रदेश भर में प्रभावी कार्यवाही करने की माँग कीया गया जिससे उत्तर प्रदेश को रेबीज़ मुक्त किया जा सके
नियम-111 के अन्तर्गत सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के लिए ई-ऑफिस की व्यवस्था की गई थी किन्तु अधिकारियों के उदासीनता के कारण ई-ऑफिस व्यवस्था बेपटरी हो गई है आज ई-ऑफिस की कार्य क्षमता में सुधार हेतु सदन से माँग किया गया।
नियम-110 के अन्तर्गत प्रदेश में बेसिक और माध्यमिक स्कूल के जर्जर और असुरक्षित भवनों ध्वस्तीकरण करने और नया स्वरूप देने की प्रस्ताव दिया गया है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot