हाथरस की बेटी को न्याय दिलाये जाने को लेकर दलित संकल्प यात्रा निकाली गयी यात्रा

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के हाथरस की बेटी को न्याय दिलाये जाने को लेकर दलित संकल्प यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाये जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी।
दलित संकल्प यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कटाई ने कहाकि दलित विरोधी मानसिकता के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलितों को सम्मान और सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है। विगत कई महीनों में यूपी में दलित उत्पीड़न और अत्याचार के मामले में लगातार वृद्धि हुई है। दलित बेटियों को बलात्कार और हत्याओं से पूरा यूपी दहल गया है। हाथरस का मामला आप सभी के सामने है जब तक न्यायालय ने संज्ञान नहीं लिया दलित विरोधी योगी सरकार इस मामले में पूरी तरह शांत रही और घटना को छुपाने के लिए रात में दलित की बेटी के शव को पुलिस प्रशासन ने दबाव में पेट्रोल डालकर जला दिया। इस तरह की जगह जगह घटनाएं बुलंदशहर, अमरोहा, कानपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, शाहजहांपुर, उन्नाव आदि जनपदों में घटित हुई है। पिछले महीने लालगंज के उबारपुर गांव में बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा दलितों को मारा पीटा गया। इस घटनाओं का हमने प्रदेश के अध्यक्ष आलोक प्रसाद और प्रभारी प्रदीप नरवाल जी को उबारपुर गांव ले गया और जिलाधिकारी से इस घटना को जानकारी दी गई। तत्काल जिलाध्यक्ष बीजेपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। फिर आजमगढ़ जिला के विधानसभा में मेंहनगर के थाना तरवा के अंतर्गत ग्राम बांसगांव के दलित प्रधान सत्यमेव जयते की गांव के ही लोग ऊंची जाति के दबंग लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में हमारे प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया, एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद आदि लोग आजमगढ़ आए। लेकिन यहां की पुलिस प्रशासन ने दलित परिवार के घर जाने न देकर सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। पार्टी ने दबाव बनाकर तत्कालीन एसपी का ट्रांसफर और सीओ दरोगा को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा हमारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने मृतक सत्यमेव जयते और उसी गांव के ही एक सूरज को एक-लाख लाख का आर्थिक मदद पहुंचाई गई। रोजाना प्रदेश में बच्चों के साथ रेप गैंग रेप हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसी पहली बार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शासनकाल में देखा गया है कि घाटमपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने के बाद भेजा निकाल कर खा जाने की घटना सामने आई है। इसके अलावा में छोटे बच्चों के साथ कुकर्म करने वाले सामने आ रहे हैं ऐसी स्थिति में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दलित हितैषी और दलितों के प्रति संवेदना दर्शाते हुए उनके साथ मजबूती से खड़ी रही है।
यात्रा में प्रदेश महासचिव सीमा भारती, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अनु विभाग अशोक कुमार, शहर अध्यक्ष नजम, सुधाकर राम, दिनेश कनौजिया, अब्दुल रहमान, मुन्नू यादव, तेजबहादुर यादव, ओमकार, प्रमोद यादव, ओमप्रकाश यादव, विमलेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

संतोष कटाई
प्रदेश उपाध्यक्ष