दिनांक 11.08.2025 को विपक्षी/अभियुक्त शिव उर्फ संग्राम निवासी सुरजनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक श्यामलाल पुत्र स्व0 निरहू ग्राम सुरजनपुर पो0 विषहम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के लडके शिव उर्फ संग्राम को आपसी झगडे में सड़क पर रखी ईंट उठाकर जान से मारने की नियत से सिर पर मार दिया जिससे मौके पर ही शिव उर्फ संग्राम की मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-237/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 11.08.2025 को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मेवालाल पुत्र केशव आदिवासी ग्राम सुरजनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 08.25 AM दिनांक 12.08.2025 को ग्राम सुरजनपुर ईदगाह के पास खेत से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कल दिनांक 11.08.2025 को सुबह 10.30 बजे के आस पास मेरे गांव के शिव उर्फ संग्राम व मुझसे आपस में कहा सुनी व मारपीट हुई थी तथा उसने मेरी बेईज्जती की थी तब मैने सोचा की इसको जान से मारकर अपने अपमान का बदला लूंगा और वही पास रखी ईट को उठाकर जान से मारने के लिए उसके सिर पर वार किया और वह जमीन पर गिर गया। जब शिव उर्फ संग्राम मर गया तो मैं ईट को एक झाड़ी में छुपा दिया तथा वहाँ से भाग गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 237/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मेवालाल पुत्र केशव आदिवासी ग्राम सुरजनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।
2. उ0नि0 श्री ज्ञान प्रकाश यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।
3. उ0नि0 श्री योगेश कुमार सरोज थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।