हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 18.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यावाहियां की गयी-
01.थाना फूलपुरः चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 06-08-2025 को मुकदमा वादी अमरनाथ राजभर पुत्र छट्ठू राजभर ग्राम मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 04.8.2025 को समय करीब सायं 10-30 बजे मेरे गांव का वुझारत पुत्र अभयराज राजभर मेरी दुकान पर आया और मेरी बच्ची से पूछा की तुम्हारे पापा कहा है मेरी वच्ची ने वतायी की मेरे पापा सो गये है फिर चला गया उसी रात मेरे दरवाजे पर वधी चार वकरिया चुरा ले गया के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-384/25 धारा धारा 305 बीएनएस बनाम वुझारत पुत्र अभयराज राजभर नि0 ग्रा0 मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 दयानन्द के द्वारा की जा रही है, दौरान विवेचना अभियुक्त शाहबान पुत्र स्व0 शाहिद निवासी ग्राम तोवां थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा 03 बकरी बरामद के आधार पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 18.08.2025 को उ0नि0 दयानन्द मय हमराह के वांछित रविन्द्र उर्फ बुझारत पुत्र स्व0 अभयराज निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष व शाहबान पुत्र स्व0 शाहिद निवासी ग्राम तोवां थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष को दुर्वाषा रोड़ से मुडियार गाँव मे जाने वाले खड़जा मोड़ से दिनांक 18.8.2025 को समय करीब समय 01.36 बजे चोरी की तीन बकरी के साथ पकड़ लिया गया अभियुक्त को धारा 305/317(2)/317(5) बीएनएस कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. रविन्द्र उर्फ बुझारत पुत्र स्व0 अभयराज निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष
2- शाहबान पुत्र स्व0 शाहिद निवासी ग्राम तोवां थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- चोरी का दो बकरा व एक बकरी व विक्रय का 250 रुपया ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0-384/25 धारा धारा 305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना फूलपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. रविन्द्र उर्फ बुझारत पुत्र स्व0 अभयराज निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 211/19 380/411/457 भादवि फूलपुर आजमगढ़
2 269/19 380/411/429/457/504/506 भादवि फूलपुर आजमगढ
3 384/25 305/317(2)/317(5) बीएनएस फूलपुर आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-उ0नि0 दयानन्द, थाना फूलपुर, आजमगढ