बेरोज़गार अभ्यर्थियों की सरकार से न्याय की गुहार

ब्यूरो आजमगढ़
आज़मगढ़ शिक्षक भर्ती अधिकार मंच द्वारा आज मेहता पार्क में बैठक की गयी जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए ,बैठक को सम्बोधित करते हुवे मुकेश ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छः जनवरी 2019 को एक शिक्षक भर्ती किया गया जिसकी अब तक नियुक्ति नहीं हो पायी ,मुख्यमंत्री ने नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था किंतु एक वर्ष से सरकार की निष्क्रियता की वजह से लखनऊ उच्च न्यायालय में मामला लम्बित है चार लाख से ज़्यादा अभ्यर्थी न्यायालय में अनियमित सुनवाई व सरकार की मंशा के कारण न्याय से वंचित व मानसिक रूप से प्रताड़ित है अभ्यर्थियों ने सरकार से माँग की है कि जब तक उन्हत्तर हज़ार भर्ती का फ़ाइनल न हो जाय तब तक कोई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सरकार न निकाले व न्यायालय में महाधिवक्ता की नियुक्ति कर मज़बूती से पैरवी करे|