बीज गोदाम का निर्माण पात्र फार्म प्रोड्यूसर कम्पनियों (एफपीओ) के माध्यम से कराया जाना- प्रभारी उप कृषि निदेशक

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि केन्द्र पोषित डीसेन्ट्रलाइज्ड रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड सीड टेक्नोलाजी इनीशिएटिव्स (दृष्टि-Drishti) योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज विधायन संयन्त्र स्थापना एवं बीज भण्डारण सुविधा हेतु बीज गोदाम का निर्माण पात्र फार्म प्रोड्यूसर कम्पनियों (एफपीओ) के माध्यम से कराया जाना है। 02 वर्ष या उससे अधिक अवधि से कार्य कर रही एफपीओ अपने अभिलेखों सहित दिनांक 31 दिसम्बर 2020 के पूर्व उप कृषि निदेशक कार्यालय में आवेदन जमा करेंगी। जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षणोंपरान्त आवेदन को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर विभागीय पोर्टल पर दिनांक 15 जनवरी 2021 तक अपलोड किया जायेगा। लक्ष्य के अनुरूप अन्तिम चयन कृषि विभाग के प्रदेश मुख्यालय द्वारा किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आवेदन हेतु इच्छुक एफपीओ द्वारा उप कृषि निदेशक के कृषि भवन सिधारी, आजमगढ़ प्रेषित कार्यालय में किसी कार्यदिवस को सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot