*TV20 NEWS|| LUCKNOW : यूपी के 75 जिलों को सीएम योगी ने भेजा गिफ्ट… अब यह काम हो जाएगा आसान !

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है।

सीएम ने कहा कि हम 75 जनपदों के लिए 75 नई फोरेंसिक यूनिट का शुभारंभ कर रहे हैं। तीन नए कानून लागू होने के बाद बीएनएस लागू होने के बाद जुलाई 2024 से हम लोगों ने इस बात को सुनिश्चित किया कि अब सात वर्ष से ऊपर के हर एक अपराध में फॉरेंसिक साख आवश्यक है। तो इसके लिए केवल एक घोषणा तक सीमित ना हो बल्कि हर जनपद में पहले ही हम एक एक मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट दे चुके हैं और आज हम 75 नई फॉरेंसिक यूनिट का शुभारंभ करने जा रहे हैं। हम मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट भी उनके यहां लैब के रूप में उन्हें उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जो घटना स्थल पर जाकर के साक्ष्य कलेक्ट कर सके और अपराधी को सजा दिला सके।
बता दें नई फॉरेसिंक यूनिट्स होने से अपराध के बाद घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने और उसके जरिए पीड़ितों को न्याय दिलाने में काफी मदद मिलने के आसार हैं। सभी 75 जनपदों में साइबर थाने की भी स्थापना की। सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले एक साइबर थाना था गौतम बुद्ध नगर जनपद में. लखनऊ में निर्माणाधीन था। आज उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने सभी 75 जनपदों में साइबर थाने की भी स्थापना की है। सभी 1587 थानों में एक साइबर हेल्प डेस्क भी दिया है।
इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह एडवांस्ड डीएनए डायग्नोस्टिक सेंटर, AI, ड्रोन और रोबोटिक्स लैब व अटल पुस्तकालय का उद्घाटन एवं छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टैबलेट का वितरण कर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद/कमिश्नरेट हेतु 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को फ्लैग ऑफ भी किया।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot