समाजवादी पार्टी के नेता,संसद में मुख्य सचेतक तथा सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव की आज संसद में जबर्दस्त गर्जना सुनाई दी,आज वह संसद में अपने पुराने आक्रामक अंदाज़ में दिखे,उनके इस आक्रामक अंदाज़ को देश के गृह मंत्री अमित शाह भी चुपचाप बैठे देखते रहे।
इसके अंतर्गत मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज संसद में प्रस्तुत तीनों विधेयकों (संविधान का 130वां संशोधन 2025,जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन 2025 तथा गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज़ संशोधन 2025) का समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव तथा अपनी तरफ से पुरज़ोर विरोध करते हैं।
इस मौक़े पर सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री बहुत नैतिकता की बातें करते है,एक ओर तो कहते थे “चक्की पीसिंग” और दूसरी ओर उन्हे महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है।