आजमगढ़ 21 अगस्त– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया है कि वित्त्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पोर्टल में संशोधन,समय सारिणी आदि का प्रस्तुतीकरण व हितधारकों की समस्याओं के निराकरण व प्रश्नोत्तर के लिए आज हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ के सभागार में मण्डलीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला में श्री सिद्धार्थ मिश्र,सहायक निदेशक, समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें मण्डल के विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/संस्थाओं के साथ मण्डल के समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के उप निदेशक एवं मण्डल के जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छात्रवृत्ति योजना का कार्य देख रहे पटल सहायक/कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यशाला के माध्यम से मण्डल के समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के उप निदेशक एवं मण्डल के जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समस्त शिक्षण संस्थाओं/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी से अपेक्षा/निर्देश दिये गये कि समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।