*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में 26 अगस्त को मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए जेम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु कार्यशाला
आजमगढ़ 24 अगस्त– उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, जेम प्रकोष्ठ, एक्सपो मार्ट, निर्यात भवन, कैसरबाग, लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में जेम पोर्टल पर अपंजीकृत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पंजीकृत करने हेतु आजमगढ़ मण्डल में मण्डल स्तरीय कार्यशाला दिनांक 26 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे से हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में आयोजित की गयी है।
उक्त के दृष्टिगत जेम पोर्टल पर समस्त अपंजीकृत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों से अपील है कि उल्लिखित कार्यशाला में प्रतिभाग कर जेम पोर्टल पर आनबोर्ड होने का कष्ट करें। उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में जेम पोर्टल पर पंजीकरण की कार्यवाही के साथ साथ पोर्टल से सम्बंधित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के नामित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी इस अवसर का लाभ उठाते हुये अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराएं, ताकि भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण पोर्टल पर पंजीकृत होकर शासकीय सामग्रियों की आपूर्ति प्राप्त होने के अर्ह हों सकें।