*TV 20 NEWS || SONBHRARA : थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पिस्टल से फायरिंग की घटना में 25000/- रुपये का इनामिया एक नफर वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद-
प्रकरण- दिनांक 03.07.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत मशान बाबा के पास, चौकी हिन्दुआरी के समीप, एक व्यक्ति को पिस्टल से गोली मारे जाने की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0–699/2025 धारा 109(1) BNS व 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त आज दिनांक 24.08.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम होना से हिन्दुआरी की तरफ जा रहा है। स्थानीय पुलिस बल व एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त को रोकने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को घटनास्थल (हिनौता रोड़) से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त अमित यादव उर्फ प्रिन्स उपरोक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियुक्त को 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
अमित यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी थाना नौगढ़ चन्दौली उम्र लगभग 24 वर्ष।
अभियुक्त अमित यादव का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-699/2025 धारा 109(1) बीएनएस थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
02. मु0अ0सं0-107/2022 धारा 120-बी, 407, 419, 420, 467, 468, 471, भादवि थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
03. मु0अ0सं0-59/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
04. मु0अ0सं0-100/2021 धारा 323, 504, 506 थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह।
2. प्रभारी निरीक्षक एसओजी बृजेश सिंह जनपद सोनभद्र मय हमराह।
3. उ0नि0 शिवकुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 आशुतोष राय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
6. उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
7. उ0नि0 रामअवध यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
8. हे0का0 संदीप यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।