ब्यूरो रिपोर्ट
जिला पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार से मान्यता जनपद के हाईस्कूल, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, तकनीकी/व्यवसायिक/अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम् (कक्षा 9 व 10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षायें) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी हैं। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जनवरी 2021 तथा संस्था/विद्यालय द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। अभी तक पूर्वदशम् छात्रवृत्ति में आधार नाम संसोधन में पिछड़ी जाति में 50 तथा अल्पसंख्यक वर्ग में 03 पंण्डिग है, तथा इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति में पिछड़ी जाति में 1041 तथा अल्पसंख्यक वर्ग में 109 पेंण्डिग है।
उन्होने अवगत कराया है कि पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के जिन छात्र/छात्राओं द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संसोधन किया गया है तो वे प्रदेश सरकार की समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति वेबसाईड पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधित आधार की प्रविष्टी के उपरान्त गत वर्ष के आवेदन पत्र की प्रति, हाईस्कूल प्रमाण पत्र, संशोधित आधार कार्ड प्रत्येक दशा में पिछड़ी जाति के छात्र/छात्रायें कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नेहरू हाल, प्रथम तल आजमगढ़ में तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्रायें कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रैदोपुर आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यालय स्तर से आनलाइन आवेदन वेरीफाई होने के बाद छात्र/छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन भरने हेतु खुल सकें।