आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट 

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने आवास कालीदास मार्ग, लखनऊ से मिशन रोजगार निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण, पदस्थापना तथा संवाद एवं 142 योग वेलनेस सेंटर्स का उद्घाटन तथा उत्तर प्रदेश आयुष टेलीमेडिसिन का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ ही एनआईसी आजमगढ़ में विधायक फूलपुर-पवई अरूण कुमार यादव व जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के नव चयनित 25 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें 13 आयुर्वेद एवं 12 होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी हैं।
इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 16 जनपदों के 384 चिकित्सालयों में आयुष टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारम्भ किया गया। इसमें मरीज टेलीमेडिसिन सेंटर के माध्यम से गंभीर बीमारियों का ईलाज करा सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव नियुक्त आयुर्वेद/होम्योपैथ चिकित्साधिकारियों से कहा कि आप सभी को नई जिम्मेदारियाॅ दी जा रही हैं, आप लोग जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ आयुर्वेद/होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति को ग्रामीण क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में योगदान करें एवं मरीजों को ईलाज निष्ठा एवं लगन के साथ करें।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।