थाना निजामाबाद: चोरी के सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
अवगत कराना है कि दिनांक 18.08.25 को मुकदमा वादिनी रानीपुर प्रा0 विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिल अफरोज पत्नी शाह मुअज्जम निवासी एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ जब प्रात: 7.30 बजे विद्यालय पहुँची तो रसोई घर मे रखा हुआ सिलेन्डर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 06.08.25 को मु0अ0स0 283/25 धारा 305A BNS बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। जांच व विवेचना हेतु उ0नि0 दिलीप आनन्द को प्रदान किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 31.08.25 उ0नि0प्रशिक्षु दिलीप आनन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त राजेश यादव पुत्र फौजदार यादव निवास जमीनकटघर थाना निजमाबाद आजमगढ को चोरी के सामान 01 अदद इण्डेड गैस सिलेण्डर के साथ मोलनापुर गिट्टी बालू के दुकान के पास से समय 05.05 बजे हिरासत में लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(4),317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की जायेगी । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 283/25 धारा 305A,317(4),317(2) BNS थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजेश यादव पुत्र फौजदार यादव निवास जमीनकटघर थाना निजमाबाद आजमगढ
बरामदगी- एक अदद इण्डेन गैस सिलेण्डर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 283/2025 धारा 305A,317(4),317(2) BNS थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 332/2022 धारा 380, 411, 454 IPC थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 3,7,25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0प्रशिक्षु दिलीप आनन्द 2. हे0का0 मनोज सोनकर 3. का0 मुकेश विश्वकर्मा निजामाबाद,आजमगढ़