*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में रबी अभियान 2025-26 के तहत किसानों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम तिथियाँ निर्धारित*
आजमगढ़ 02 सितम्बर- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, आजमगढ़ श्री अजय कुमार ने सूचित किया है कि क्षेत्र प्रबंधक, इफको, आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि रबी अभियान 2025-26 में इफको उत्पाद, यथा-जैव उर्वरक, जलविलेय उर्वरक, नैनो उर्वरक, आदि की जानकारी समिति क्षेत्र के किसानों को देकर किसानों को जागरूक कर समिति के व्यवसाय को बढ़ाने की योजना है, जिसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड से 02 समितियों चयन कर विकासखण्डवार तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के क्रम में विकासखण्डवार तिथि निर्धारित की गयी है, जिसके अन्तर्गत दिनांक विकास खण्ड पल्हनी एवं रानी की सराय हेतु चयनित बी-पैक्स समिति करनपुरबंुदा एवं निजामाबाद पर 03 सितम्बर 2025, जहानागंज एवं सठियांव हेतु चयनित समिति जहानागंज एवं अमिलो पर 04 सितम्बर, मुहम्मदपुर एवं ठेकमा हेतु रानी चयनित समिति रानीपुर रजमों एवं मुड़हर पर 09 सितम्बर, तहबरपुर हेतु जानकीपुर अहियाई एवं बड़सराखालसा पर 10 सितम्बर, मिर्जापुर हेतु संजरपुर एवं पाइंदापुर पर 12 सितम्बर, पल्हना एवं लालगंज हेतु जमुईचक भटौली एवं सिधौना पर 13 सितम्बर, मेंहनगर हेतु खरगयादवपुर एवं विशुनरघुनाथपुर पर 15 सितम्बर, तरवां हेतु सिंहुकासलेपुर एवं जामूडीह पर 16 सितम्बर, फूलपुर हेतु खरसहनकला एवं सजइअमनाबाद पर 18 सितम्बर, पवई हेतु सुम्माडीह एवं बस्ती पर 19 सितम्बर, अहिरौला हेतु हासामतलूबपुर एवं बिलारी पर 22 सितम्बर, कोयलसा हेतु कोयलसा एवं जफरामऊ पर 23 सितम्बर, अतरौलिया हेतु गजईपुर मुण्डेरा एवं तेजाजगदीशपुर पर 24 सितम्बर, मार्टीनगंज हेतु सिकरौर सहबरी एवं कुरूथुवा पर 25 सितम्बर, अजमतगढ़ हेतु अजमतगढ़ एवं छपरासुल्तानपुर पर 26 सितम्बर, बिलरियागंज हेतु पचखोराहरिराम एवं बनकट बाजार पर 27 सितम्बर, महराजगंज हेतु महराजगंज एवं अराली अमानी पर 29 सितम्बर, हरैया हेतु खोजौलीता0नै0 एवं रामनगर कुकरौछा पर दिनांक 30 सितम्बर 2025 को तिथि निर्धारित की गयी है और निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि को क्षेत्र प्रबंधक, इफको, आजमगढ़ से समन्वय स्थापित करते हुए चयनित समितियों पर समिति क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने सम्बंधी आयोजन सकुशल कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि को समयावधि प्रथम पाली पूर्वाह्न 11.00 बजे से एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से होगी।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-02.09.2025——–