*TV20 NEWS || AZAMGHARH : कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को वितरित की जायेगी निःशुल्क चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों बीज मिनीकिट*
कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को वितरित की जायेगी निःशुल्क चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों बीज मिनीकिट
आजमगढ़ 02 सितम्बर- उप कृषि निदेशक श्री आशीष कुमार ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम एवं निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद आजमगढ को रबी 2025 हेतु निःशुल्क चना 225 पैकेट(प्रति पैकेट 16 किग्रा0), मटर 400 पैकेट (प्रति पैकेट 20 किग्रा0), मसूर 25 पैकेट (प्रति पैकेट 8 किग्रा0) एवं राई/सरसों 11450 पैकेट ( प्रति पैकेट 2 किग्रा0) निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त हुआ है जिसका पोर्टल पर जनपद के 22 विकास खण्डों में आवंटन कर दिया गया है। है। निःशुल्क चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक किया जायेगा, जो पूरी तरह से पारदर्शी है।
विकास खण्डवार आवंटित लक्ष्य से अधिक मांग की दशा में सभी पात्र आवेदकांे के मध्य ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन प्रक्रिया के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। अतः जनपद के सभी विकास खण्डों के इच्छुक कृषक राई/सरसों बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के दर्शन 2.0 पोर्टल पर https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। एक कृषक केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकता है।