11 एवं 12 जनवरी 2021 को नेहरू हाल सभागार में कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी/कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

आजमगढ़ 07 जनवरी– उद्यान विभाग जनपद आजमगढ़ के अधीन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अनुदान संख्या-83 (अनुसूचित जाति/जनजाति) वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2021 को नेहरू हाल सभागार आजमगढ़ में पूर्वान्ह 11.00 बजे से जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी/कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक उद्यान, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ की अध्यक्षता में किया जाना है। गोष्ठी में फल-फूल, शाकभाजी, मौनपालन, संरक्षित खेती/सूक्ष्म सिंचाई के विशिष्ट बागवानी एवं कृषि/औद्यानिक फसलों में प्रयोग/उपयोगिता सम्बन्धी विषय पर वैज्ञानिकों एवं विशिष्ट बागवान/कृषकों द्वारा व्याख्यान दिये जाने के साथ-साथ कृषि एवं सवंर्गीय विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा कृषकों के हिर्ताथ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में उक्त विभागांे द्वारा सूचनापरक एवं आकर्षक स्टाल भी लगाये जायेगें। इस आयोजन में कृषकों की सहभागिता प्रमुखता से करायी जायेगी।
उप निदेशक उद्यान ने समस्त संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि कृषकों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उद्देश्य पूर्ण सफल बनाये जाने हेतु आधिकाधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए समय से आकर्षक स्टाल लगवाते हुये, प्रतिभाग करें।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, उप निदेशक उद्यान, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़/ प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ (मो0न0-7355023231) होगें।