जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रू0 एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्य निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ 08 जनवरी– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रू0 एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) एवं नई सड़कों का निर्माण, चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ओडीआर/एमडीआर/ राज्य सड़कों का निरीक्षण व सेतु निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा थाना रानी की सराय, बरदह व कन्धरापुर में बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण, वीवीपैट गोदाम का निर्माण, ईवीएम गोदाम का निर्माण, सीएचसी कुशलगाॅव व लाटघाट का निर्माण, सीएचसी लालगंज में 100 शैय्या चिकित्सालय का निर्माण, विकास खण्ड महराजगंज में भैरव बाबा स्थल का पर्यटन विकास कार्य, विकास खण्ड पल्हना के ग्राम मियापुर बासदेवा में वृहद गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण, आवासीय तहसील मार्टीनगंज का निर्माण कार्य, पीएचसी छाऊ मुहम्मदपुर का निर्माण, राजकीय पालिटेक्निक मकराहा अतरौलिया, राजकीय पालिटेक्निक भीलीहिली में महिला छात्रावास का निर्माण, दुर्गा जी होम्योपैथिक कालेज चण्डेश्वर में पार्किंग, औषधि भण्डार, म्यूजीयम हाल व बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा की गयी।
थाना रानी की सराय, बरदह व कन्धरापुर में पुलिस के लिए बैरक बनाया जा रहा है, जिसमें रानी की सराय व बरदह में खराब ईंट लगाये जाने एवं थाना कन्धरापुर में पुलिस बैरक का पीलर मानक के अनुसार न बनाये जाने की शिकायत पुलिस विभाग द्वारा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रान्तीय खण्ड के एक्सीयन को निर्देश दिये कि उक्त कमियों को तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देश दिये कि कमेटी बनाकर उक्त बैरकों की जाॅच कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ निर्माण खण्ड-5 द्वारा वीवी पैट गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी समीक्षा आयुक्त द्वारा की गयी है, जिसको 20 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी भी 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडब्ल्यूडी एसीएस को पत्र लिखने के लिए डीईएसटीओ को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि उक्त कार्य को 2-3 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं, जिनका परियोजना के निर्माण कार्याें का माइल स्टोन लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण नही है, उनको चेतावनी देने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि माइल स्टोन को समय से पूर्ण करने के लिए मैनपावर बढ़ाकर निर्माण कार्याें को पूर्ण करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशलगाॅव व लाटघाट के निर्माण कार्याें को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जहाॅ-जहाॅ निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उन पर कार्यरत श्रमिकों को पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर श्रम विभाग में कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, प्रान्तीय निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-2 व 5 के एक्सीयन, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीईएसटीओ आरडी राम सहित संबंधित अधिकारी व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।