2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित प्रत्येक कोर्स हेतु स्वीकृति सीटों का विवरण उपलब्ध कराये – जिला समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने समस्त प्रबंधक/प्रधानाचार्य, शासकीय/अशासकीय/वित्तविहिन मान्यता प्राप्त, महाविद्यालय/नर्सिंग/पैरामेडिकल/टेक्निकल इन्सटीट्यूट शिक्षण संस्थ्नाओं को सू िचत किया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में सक्षम स्तर से प्रत्येक कोर्स हेतु स्वीकृति सीटों का विवरण, प्रत्येक कोर्स की जातिवार (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग) की छात्र संख्या, संस्थान की मान्यता प्रपत्रों की प्रमाणित छायाप्रति, कोर्स में मान्यता सम्बन्धी प्रपत्रों की प्रमाणित छायाप्रति, सक्षम स्तर से फीस निर्धारण से सम्बन्धित प्रमाणित छायाप्रति, निर्धारित फीस का उच्च शिक्षा विभाग से अनुमोदन की प्रमाणित छायाप्रति तथा स्वीकृत सीटों के सापेक्ष कितने छात्र/छात्राओं का प्रवेश काउसिंलिंग/प्रबन्धकीय सीट (स्पाट) प्रवेश सीट के माध्यम से हुआ है उसका विवरण उपलब्ध करायें।
उक्त सूचनाएं रू0 50 के स्टाम्प पर नोटरी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र की दी गयी सभी सूचनाए सही है एवं सूचना विसगति पर संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।
उपरोक्त विवरण के अनुसार सूचना एवं आवश्यक अभिलेख पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यदि निर्धारित बिन्दु पर सूचना/अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जाने की दशा में कोई छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति से वंचित रह जाता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था की होगी।