आजमगढ़ 18 सितम्बर- मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु सैनिक बन्धु बैठक आहूत की गयी। जिसमें पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितांे की समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान कुल तीन प्रकरण प्राप्त हुए, जिसके लिए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभागों को निस्तारण हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 आलेन्द्र, जि0सै0क0 एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमाण्डर कुमार राजीव रंजन (अ0प्रा0) सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।