आजमगढ़ : गुरूवार एवं शुक्रवार को किया जायेगा कोविड टीकाकरण – मुख्य चिकित्साधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट 

भारत सरकार के निर्देशानुसार अब माह के प्रत्येक सप्ताह गुरूवार एवं शुक्रवार को कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इसलिए 22 जनवरी को टीकाकरण होने के पश्चात 28-29 जनवरी को अगला टीकाकरण कार्यक्रम होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा कहा कि जो लाभार्थी टीकाकरण के प्रथम दिवस चिन्हित तो थे परन्तु कतिपय कारणों से टीका लगवाने से वंचित रह गये, उन्हें लक्षित लाभार्थियों की श्रेणी में रखते हुए बाद में एक अवसर और दिया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि जैसा सभी लोग विदित हैं कि पहला चरण स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगना तय है, ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण से संतृप्त कर लेने के उपरांत ही अन्य श्रेणी के कर्मियों को टीकाकरण लगाया जायेगा।
सीएमओ ने सभी चिन्हित टीकाकरण स्थलों के प्रभारी चिकित्सकों से अपेक्षा किया है कि आगामी टीकाकरण सत्रों पर चिन्हित लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए, जिससे वे उक्त स्थल पर समय से पहुँच कर कोविड टीका लगवा लें। उन्होंने आने वाले सत्रों में सभी चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों से खुले मन से कोविडशील्ड टीका लगवाने की अपील किया।