आजमगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यय लेखा टीम का हुआ गठन

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यय लेखा टीम गठित की जाती है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन समाप्ति तक कार्य करेंगे।  उन्होने बताया कि उक्त गठित टीम में मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता तथा वित्तीय परामर्शदाता आजमगढ़ लोकेश श्रीवास्तव व लेखाधिकारी अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मण्डल भूपेन्द्र वीर सिंह को विकास खण्ड रानी की सराय, तहबरपुर, मुहम्मदपुर, पल्हनी, जहानागंज, सठियांव, बिलरियागंज, अजमतगढ़ के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी, सम्भागीय लेखाधिकारी खाद्य आजमगढ़ राधेश्याम गुप्ता एवं वित्त व लेखाधिकारी मा0 शिक्षा यादव सुनील कुमार को विकास खण्ड महराजगंज, हरैया, कोयलसा, अतरौलिया, अहिरौला, फूलपुर, पवई, मिर्जापुर के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार चिट्स एवं फण्ड राजीव तिवारी को विकास खण्ड मार्टीनगंज, लालगंज, ठेकमा, तरवाॅ, मेंहनगर, पल्हना के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त सहायक प्रभारी अधिकारीगण अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपनी सहायता के लिए नियुक्त करेंगे और ऐसे स्टाफ की सूची प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त सभी सहायक प्रभारी अधिकारीगण/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करें तथा मुख्य कोषाधिकारी, के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 मंे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जाॅच कर समयान्तर्गत रिटर्निंग आफिसर एवं मा0 प्रेक्षकगण को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे का रजिस्टर तिथिवार अवलोकन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।