आजमगढ़ : 22, 28 तथा 29 जनवरी को तय कोविड वैक्सीनेशन सत्र में पहले चक्र के छूटे लाभार्थियों को भी लगेगा टीका

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया है कि आगामी 22, 28 तथा 29 जनवरी 2021 को तय कोविड वैक्सीनेशन सत्र में पहले चक्र के छूटे लाभार्थियों को भी टीका लगा करके संतृप्त किया जायेगा, परन्तु आगामी तय सत्रों में जो लोग छूट जायेंगे, उन्हें भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग से विशेष सत्र करा करके टीका लगवाया जायेगा। इसलिए सभी लाभार्थी चिकित्साकर्मी अपने तय समय पर ही टीका लगवाने का प्रयास करें।
सीएमओ ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले कोविडशील्ड टीकाकरण सत्र के लिए स्थान आवंटित कर दिया गया है। कुल पंद्रह स्थानों पर 28 टीमें टीकाकरण करेंगी। प्रत्येक सत्र पर सौ लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस प्रकार उक्त तिथि में 2800 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन से आच्छादित किया जायेगा। इनमें चार पूर्व चयनित स्थल मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी लालगंज और बिलरियागंज है, शेष में मंडलीय जिला चिकित्सालय, सहित उक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हनी, मेंहनगर, महराजगंज, रानी की सराय, मुहम्मदपुर, फूलपुर, अतरौलिया, कोयलसा, सठियांव एवं लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्हित किये गये हैं।
सीएमओ ने बताया कि आगामी सत्रों में होने वाले टीकाकरण में जो लाभार्थी छूट जायेंगे, उनके लिए सरकार द्वारा आगामी दिशा निर्देश मिलने पर ही टीका लगाया जायेगा। इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि अपने निर्धारित समय पर ही टीका लगवाने लें, ये निर्णय सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वयं ही लेना है।