आज़मगढ़ से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट
आज़मगढ़ सरायमीर रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र खुलने का समय सुबह 08:00 बजे है लेकिन आज 08:33 पर खुला आरक्षण केंद्र स्टेशन मास्टर व टिकट बाबू की मिली भगत से समय से कभी नहीं खुलती है।जबकि
आरक्षण खिड़की पर दूर-दराज से आए एक दर्जन लोगों में सुबह 04 बजे भोर से ही लाइन लगाए रहते है लोगों ने बताया की टिकट बाबू अकड़ू किस्म का है जब लोगों ने विरोध किया तो टिकट बाबू ने बताया की उसे पता था की लिंक फेल है इसलिए आराम से आया हूं।
स्टेशन मास्टर भी बाबु की ही भासा बोलता है लोगो ने शिकायत रजिस्टर पर अपनी शिकायत को दर्ज कर दिया है।
अब देखना ये है कि रेलवे के आलाधिकारी इस पर शिकंजा कसते हैं या नही |