संवाददाता- सोनू सेठ, आजमगढ़
आज़मगढ़-यूथ कांग्रेस व जिला कांग्रेस ने आज लोगों का बूट पालीस कर सरकार को बेरोज़गारी पर कोसा और कहा कि सूबे की सरकार युवा बेरोज़गार को नौकरी नही दे रही है युवा नेता पुनीत राय ने अपने समर्थकों के साथ बेरोजगारी के खिलाफ बूट पलिस व पकौड़ा तल कर सरकार के ख़िलाफ़ विरोध जताया और कहा कि इस सरकार में युवा वेरोजगार है पैंतीस लाख नौकरियाँ रिक्त पड़ी है और जितनी भी वैकेन्सी निकाली गयी सभी विवादों में पड़ गयी है इनके पास अर्थ शास्त्री नही है सिर्फ़ व्यवसायी है यह पूजा पाठ की सरकार है पुनीत राय ने सरकार से युवाओं के साथ न्याय की माँग की है|