TV 20 NEWS || AZAMGARH : मिशन शक्ति अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त महिला को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया

दिनांक- 03.10.2025 को रात्रि गस्त ड्यूटी में लगे उ0नि0 श्री सुल्तान खान व आ0 विनोद कुमार जो रात्रि गस्त निहोरगंज में भ्रमण शील थे, उन्हें एक महिला जो अर्द्ध विक्षिप्त अवस्था में बाजार में घूम रही थी । जिसके पास जाकर पूछताछ किया गया तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ रही, जिससे उ0नि0 सुल्तान खान द्वारा प्रभारी निरीक्षक को जरिए दूरभाष अवगत कराया गया जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा व0उ0नि0 शशिकांत व महिला आरक्षी सुषमा यादव को जरिये दूरभाष उक्त प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि उक्त महिला को लाकर पूछताछ कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाए जिसके क्रम में व0उ0नि0 श्री शशिकांत व महिला आरक्षी सुषमा यादव द्वारा महिला को थाने पर लाकर पूछताछ किया गया तो वह अपना नाम व पता निवासी पंचरुखवा, थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ बतायी । इस सम्बन्ध में ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बात कर उसके परिजन को बुलाकर महिला आरक्षी सुषमा यादव की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया ।

Slot
VIRAL88