दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ द्वारा परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 29 जनवरी– विकास खण्ड मुख्यालय रानी की सराय, आजमगढ़ में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) आदि उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ द्वारा परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 196 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा 69 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये तथा विभाग द्वारा कैम्प में ट्राईसाइकिल हेतु 45, व्हीलचेयर 06, कान की मशीन 04, बैसाखी 19, दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर के 35 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।
जनपद में विभाग द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2021 को विकास खण्ड अजमतगढ़ में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर मेडिकल बोर्ड टीम के डा0 पी0वी0 प्रसाद आर्थो सर्जन, डा0 चन्द्रधन नेत्र सर्जन, डा0 प्रेषक द्विवेदी फिजिशियन, डा0 आशुतोष सिंह ई0एन0टी0 सर्जन तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती आदि उपस्थित रहे।