जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वःरोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की की गयी बैठक

आजमगढ़ 29 जनवरी– जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वःरोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गयी।
इस अवसर पर विद्युत विभाग से संबंधित 666 बुनकरों के विद्युत सब्सिडी का समायोजन कराया गया। इसी के साथ ही औद्योगिक आस्थान में नाली पर अतिक्रमण था, जिसे ईओ नगर पालिका द्वारा हटवा दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि जो अतिक्रमण हटवाया गया है, उसके मलवे को प्राथमिकता के आधार पर हटवाना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीयनपुर में जो सड़क क्षतिग्रस्त एवं गड्ढ़ायुक्त हैं, उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों का खाता संबंधित बैंक मैनेजरों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर खुलवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, संबंधित बैंक मैनेजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।