मण्डलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

 

आज़मगढ़ 30 जनवरी — गृृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त, अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, संयुक्त निबन्धक/संयुक्त आयुक्त राजेन्द्र कुमार, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द्र पाल, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी सहित आयुक्त कार्यालय भवन एवं मण्डलीय विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की ज़न्जीरों से आज़ादी दिलाने के लिए अनगिनत ज्ञात अज्ञात उन अमर शहीदों के हम सदैव ऋणी रहेंगे, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमको आज़ादी दिलाई। ऐसे अमर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि देना हम सबका कर्तव्य है।