आजमगढ़ 30 जनवरी– विकास खण्ड मुख्यालय अजमतगढ़ में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) आदि उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ द्वारा परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 173 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा 52 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये तथा विभाग द्वारा कैम्प में ट्राईसाइकिल हेतु 62, व्हीलचेयर 07, कान की मशीन 06, बैसाखी 21, दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर के 25 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल बोर्ड टीम के डा0 अभिषेक सिंह, आर्थो सर्जन, डा0 बी0 राम नेत्र सर्जन, डा0 एल0जे0यादव, फिजिशियन, डा0 निर्मला रंजन ,ई0एन0टी0सर्जन, तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक श्री धर्मदेव भारती आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











