पल्स पोलियो की जागरूकता रैली को सीएमओ ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ़ 30 जनवरी– मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पल्स पोलियो की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।सीएमओ ने बताया कि इस बार हमारा लक्ष्य 653290 बच्चों को दो बूँद पोलियो ड्राप पिलाने का है, पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 1187 टीमें लगायी गयी हैं, जों पूरे जनपद के 690227 घरों तक जायेंगी। सीएमओ ने बताया इस अभियान में कुल 2402 बूथ पूरे जनपद में कल रविवार बूथ दिवस के लिए बनाए गये हैं, साथ ही 32 मोबाइल टीम एवं 46 ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं। इसी के साथ ही रैली समापन पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार ने सभी उपस्थित नर्सिंग छात्राओं को पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ0 एके सिंह, प्रशासनिक अधिकारी बृजेश मिश्र, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि प्रवेश मिश्र, गुफरान अहमद सहित सीएमओ कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।