आजमगढ़ 30 जनवरी– प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित कराये जाने के शासन के निर्देश क्रम में कृषकों के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी द्वारा किया जायेगा। इस समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम को सही कराया जाना है। प्रभारी उप कृषि निदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त कृषक बन्धुओं की कृषि सम्बन्धी अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। समाधान दिवस के सफल एवं प्रभावी संचालन हेतु जिलाधिकारी की ओर से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विकास खण्ड हेतु पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओं से अपील किया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित समाधान दिवस के दौरान वांछित अभिलेख कृषि एवं राजस्व विभाग के तैनात कार्मिकों को उपलब्ध कराते हुए मौके पर अपना त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार करा लें, जिससे वे योजान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें। समाधान दिवस विषयक किसी भी प्रकार की जानकारी कृषि विभाग के सम्बन्धित प्राविधिक सहायक अथवा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से प्राप्त की जा सकती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











