चौरी – चौरा शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन में निकाली जाएगी प्रभात फेरी

आजमगढ़ 02 फरवरी– दिनांक 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में ‘‘चौरी – चौरा शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन किये जाने के निर्णय के क्रम में दिनांक 04 फरवरी 2021 को विभिन्न ग्रामों/विद्यालयों/स्थलों से प्रातः 08.30 बजे प्रभातफेरी प्रारम्भ कर जनपद स्थित समस्त प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10.00 बजे तक पहुंचेगी। एवं उक्त कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त निर्देशांे के अनुसार दिनांक 04 फरवरी 2021 को ‘‘चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव’’ सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आजमगढ़ को एतद्वारा तात्कालिक प्रभाव से सह नोडल अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को समन्वयक अधिकारी नामित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने निर्देशित किया है कि आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए समस्त सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय/उत्तरदायी अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर अपने प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में दिनांक 04 फरवरी 2021 को शासन की अपेक्षानुसार उक्त शताब्दी महोत्सव का सुव्यवस्थित/सफलतापूर्वक आयोजन कराना सुनिश्चित करें।