आजमगढ़। ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति उप्र की जनपद इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष रामसकल प्रजापति की अध्यक्षता में बुधवार को करतालपुर स्थित शाकुन्तलम् मैरेज हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। संचालन रामचरित्र यादव ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव प्रजापति ने कहाकि जन स्वास्थ रक्षक योजना 1977 में शुरू हुई थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने 31 मार्च 2002 में बंद कर दिया। समिति जन स्वास्थ रक्षकों की बहाली के लिए लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच कई सरकारें आती जाती रही है लेकिन किसी ने स्वास्थ्य रक्षको की बहाली पर नहीं विचार किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री प्रजापति ने आगे कहाकि समिति ने सन् 2018 में जन स्वास्थ्य बहाली के प्रकरण के मामले को लेकर परिवार कल्याण की मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा के समक्ष उठायें। जिस पर उनके द्वारा निदेशालय को पत्र भी लिखा गया। जिसके बाद स्वास्थ रक्षकों में बहाली की खुशी की आश जगी थी। उक्त प्रकरण से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी अवगत है लेकिन अब तक स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली न होने से उनका जीवन अंधकारमय हो गया है।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप चौरसिया, जिलाध्यक्ष लालचन्द्र यादव, अयोध्या, जिला प्रमुख सचिव मेनिका, संतोष, रामसेवक पाल सहित दर्जनों स्वास्थ रक्षक मौजूद रहे