ब्यूरो रिपोर्ट
गौतम बुद्ध नगर( ग्रेटर नोएडा) सामाजिक चिंतक व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। श्री वर्मा को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर अनेक पत्रकारों और पत्रकार संगठनों नें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का धन्यवाद करते हुए नंद गोपाल वर्मा का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत कर बधाई दी है ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने नंद गोपाल वर्मा को भेजें मनोनयन पत्र में कहां है कि पत्रकारों के हितों एवं पत्रकारिता की गरिमा को गौरवान्वित बनाए रखने के लिए नंद गोपाल वर्मा पिछले काफी समय से संघर्षरत रहे है उम्मीद है कि आगे भी श्री वर्मा संगठन की मजबूती के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नीतियों एवम व उद्देश्यों का अनुसरण करते हुए 1 वर्षीय कार्यकाल में ही पत्रकारिता एवं पत्रकारों की समाज एवं राष्ट्र के प्रति दायित्व एवं दिशा व दशा निर्धारण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
नंद गोपाल वर्मा को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि अंगिरा, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति अलीगढ़ के अध्यक्ष आरपी शर्मा, वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष इकबाल चौधरी, नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के मंडलीय अध्यक्ष अब्दुल सलाम सैफी, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के महासचिव प्रताप सिंह भाटी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गौतम बुधनगर के उपाध्यक्ष डॉ दिनेश अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र, नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया गौतम बुध नगर के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा इत्यादि ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के के संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय का धन्यवाद करते हुए नंद गोपाल वर्मा को बधाई देने के साथ ऊनका स्वागत किया है। इस मौके पर नंद गोपाल वर्मा ने संगठन के राष्ट्राध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवम संयोजक उपाध्याय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वह सदैव पत्रकारों एवं पत्रकारिता के हितों के लिए संघर्ष करते रहे है, और आगे भी करते रहेंगे।