आजमगढ़ 06 फरवरी– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश की समस्त आंशिक रूप से प्रभावित ऐसी ग्राम पंचायते जो नगरीय निकाय क्षेत्र में सम्मिलित नहीं हुई हैं (जनपद के विकास खण्ड कोयलसा के ग्राम पंचायत बड़ागांव, हूंसेपुरसनूप, नोनावें एवं एकडंगी सरवनपुर एवं विकास खण्ड अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत जहिरूद्दीनपुर एवं चुनुगपार) , में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली समय सारिणी के अनुसार विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 06 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक प्रभावित ग्राम पंचायतों के मतदाताओं की रिसफलिंग करते हुए ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना, 24 फरवरी 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, 24 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, 24 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना, 03 मार्च 2021 से 08 मार्च 2021 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण, 09 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही तथा 15 मार्च 2021 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जाना है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जिसने 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और जो ग्राम पंचायत के किसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) में मामूली तौर से निवासी हो, उस प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण का हकदार होगा, यदि वह अन्यथा रजिस्ट्रीकरण हेतु अनर्ह न हो। निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी।
उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) एवं उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0), सगड़ी एवं बूढ़नपुर द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण की समस्त कार्यवाही में वैश्विक महामारी कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी वर्तमान दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा।