आजमगढ़ 06 फरवरी– जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि बिना क्यू0आर0 कोड के उर्वरक के विक्रय नहीं किया जायेगा। जनपद में कुल 1638 उर्वरक विक्रेता व्यवसाय कर रहे हैं, जिसमें 810 उर्वरक विक्रेता के द्वारा क्यू0आर0कोड बनवा लिया गया है। जिस उर्वरक विक्रेता द्वारा क्यू0आर0कोड बना कर जिला कृशि अधिकारी आजमगढ़ कार्यालय में दिनांक 12 फरवरी 2021 तक उपलब्ध नहीं कराया जाता है। उसके उर्वरक प्राधिकार पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा।
इसी साथ ही उन्होने समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि बिना क्यू0आर0कोड के फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक प्रदान न करें। क्यू0आर0कोड बनाने के लिए दिनांक 8, 9 एवं 10 फरवरी 2021 को कृषि भवन सिधारी आजमगढ़ पर कैम्प का आयोजन किया गया है। क्यु0आर0 कोड बनवाने हेतु उर्वरक बिक्रेता अपने साथ बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड, उर्वरक प्राधिकार पत्र एवं एन्ड्रायड मोबाइल लेकर आना है।
उन्होने सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि क्यू0आर0कोड बनवाकर तहसील बूढ़नपुर, मेहनगर, निजामाबाद के उर्वरक बिक्रेता अपना क्यू0आर0 कोड महेन्द्र दिग्वििजय नाथ यादव वरिश्ठ सहायक एवं तहसील सदर, फूलपुर, लालगंज, मार्टिनगंज एवं सगड़ी का क्यू0आर0 कोड ब्रजेश कुमार सिंह उर्वरक सहायक को उपलब्ध करायेगें।
इसी के साथ समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि आप अपने स्तर से समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को सूचित कर एवं उक्त समय पर कृषि भवन सिधारी आजमगढ़ पर उपस्थित रह कर अपने कम्प्यूटर आपरेटर के साथ क्यू0आर0कोड बनाने का कार्य करायेगें।