सोशल आडिट टीम के सदस्यों के पैनल का 15 फरवरी 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश

आजमगढ़ 06 फरवरी– जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सोशल आडिट टीम के सदस्यों का पैनल गठन करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए टीमों का शत प्रतिशत गठन दिनांक 15 फरवरी 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के क्रम में विकास खण्ड अहिरौला, कोयलसा, अतरौलिया का दिनांक 09 फरवरी 2021, अजमतगढ़, बिलरियागंज, हरैया का दिनांक 15 फरवरी 2021, जहानागंज, मेंहनगर, महराजगंज का 16 फरवरी 2021, मुहम्मदपुर, लालगंज, मार्टीनगंज का दिनांक 18 फरवरी 2021, मिर्जापुर, तहबरपुर, सठियांव का 20 फरवरी 2021, रानी की सराय, पल्हनी, पवई का 22 फरवरी 2021 तथा विकास खण्ड फूलपुर, तरवाॅ, ठेकमा व पल्हना का दिनांक 23 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक जिला विकास अधिकारी कक्ष विकास भवन आजमगढ़ में सोशल आडिट टीम के सदस्यों का पैनल गठन किया जायेगा।