जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों (स्टाफ मीटिंग) की माह फरवरी 2021 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, पशुओं का टीकाकरण, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंशन सहभागिता योजना, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण, कन्या सुमंगला योजना, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराते हुए निराश्रित पशुओं को गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशुपालकों को गोवंश उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जो गोवंश आश्रय स्थल बनाये जा रहे हैं, उसमें मैनपावर, चारा, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना को रैंकिंग में बी ग्रेड मिला है, जिसे ए ग्रेड में लाने की समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जो भी डाटा संशोधित किये जाने हेतु अवशेष हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, बीएसए अम्ब्रीश कुमार, सीवीओ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, डीईएसटीओ आरडी राम, डीपीआरओ लालजी दूबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।