आजमगढ़ 15 फरवरी– मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिनका कतिपय कारणों से पोर्टल पर नाम नही आया है उनका दुबारा पोर्टल खुलने पर नाम भेजा जायेगा, परन्तु इसके लिए टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों पर किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों से सरकारी कर्मियों द्वारा स्थानीय टीकाकरण स्थल पर कार्य कर रहे कर्मियों पर अनाहुत दबाव डालने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल पर स्थानीय स्तर से किसी प्रकार की दखलंदाजी नही दी जा सकती, ये असंभव है, इसलिए यदि कोई कर्मी टीका इसलिए नही लगा पाया कि उसका नाम पोर्टल पर नही आया है तो वो परेशान ना हो, शीघ्र ही उन सभी लोगों के नाम की सूची सीएमओ कार्यालय स्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के आफिस में भेज दें, एक निश्चित अंतराल पर सरकार द्वारा पोर्टल खोला जाता है तब उन शेष बचे लोगों का नाम भी भेज दिया जायेगा।
सीएमओ ने कहा हम सभी लोग सरकार द्वारा बनाए गये नियमों से बँधे हुए है, हमारा कार्य सबका सहयोग लेते हुए और करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप अपना शत-प्रतिशत श्रेष्ठ लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होने कहा कि आज हमारे जनपद में द्वितीय चक्र के टीकाकरण के साथ-साथ माॅप राउंड भी संपन्न हो रहा है। द्वितीय चक्र में आज सिर्फ उन चार जगहों पर टीकाकरण हो रहा है, जहाँ प्रथम दिवस टीकाकरण हुआ था, जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर, जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ सीएचसी बिलरियागंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज हैं। इन चार जगहों पर लक्ष्य 293 का है, वहीं माॅप राउंड में कुल 24 जगहों पर 37 स्थान चयनित हैं, जो कुल मिलाकर 4704 छूटे लोगों का लक्ष्य हासिल करेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों से कहा कि कहा कि जिस भी व्यक्ति का नाम पोर्टल पर अंकित नही है, उसे किसी भी हालत में टीका ना लगाया जाए, क्योंकि जैसे-जैसे टीके की स्वीकार्यता बढ़ेगी, लोग बिना पोर्टल पर अंकन के ही टीका लगवाना चाहेंगे, जबकि हमें सरकार द्वारा उतनी ही डोज भेजी जा रही है, जितना पोर्टल पर दिखाई दे रहा है। इसलिए यदि हमने दो-चार टीके में भी लापरवाही की तो दूसरे चक्र में एक अलग तरीके की समस्या सामने आयेगी।