डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मारा छापा, दुकानदारों में मचा हड़कम्प

आजमगढ़ 15 फरवरी– शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य जनपद के 65 खाद्य व्यापार कर्ताओ को दिल्ली की अधिकृत संस्था इंडिनियर्स के माध्यम से प्रथम चरण में अनिवार्य ऑनलाइन फॉस्टक (फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन) ट्रेनिंग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के माध्यम से निःशुल्क दिया गया। जिसका भुगतान इस चरण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। यह ट्रेनिग एवं सर्टिफिकेट भविष्य में सभी खाद्य कारोबार कर्ताओ को खाद्य कारोबार करने एवं लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए अनिवार्य है।