मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्र द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

आजमगढ़ 23 फरवरी– मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्र द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ये अभियान दो चरणों में संपन्न होगा, पहला चरण आज और 2, 3 मार्च को होगा एवं दूसरा चरण 23 मार्च व 5, 6 अप्रैल को संपन्न होगा। सीएमओ ने बताया कि जनपद में इस अभियान के लिए कुल 1245 सत्र स्थल चिन्हित किये गये हैं, जहाँ एएनएम 0 से 2 वर्ष तक के छूटे हुए 10377 बच्चों को एवं 2907 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करेंगी।
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम प्रदेश के 37 जनपदों में आज से शुरू हो रहा है, जिनमें जनपद आजमगढ़ भी शामिल है। सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 के अंतर्गत टीकाकरण कवरेज को 90-95 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल करना है, जो कि पिछले वर्ष कोविड महामारी के चलते पूर्ण नही हो पाया था, इसलिए ये माॅपअप अभियान छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण से संपूर्ण आच्छादित करने के लिये आयोजित किया जा रहा है।
सीएमओ ने जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों के अधीक्षक एवं प्रभारियों से कहा कि पिछला पूरा वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित रहा, जिसे फिर से गतिशील बनाना बेहद आवश्यक है, इसके लिए यह जरूरी है कि आप सभी अपने अपने स्तर से वहाँ की स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए नई रणनीति बनाएँ, जिससे हम टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सकें।
इस अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 आशीष सिंह, कोल्ड चेन मैनेजर पूनम सिंह, यूनिसेफ जनपद प्रभारी प्रवेश शुक्ला एवं गुफरान अहमद आदि उपस्थित रहे।