आजमगढ़ 27 फरवरी– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को शान्ति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी मतदान स्थल निर्माण तथा समस्त सहायक विकास अधिकारियों (पं0) को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान स्थल निर्माण नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करें। नियुक्त अधिकारीगण निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यो को अल्पावधि में समयबद्ध तरीके से सम्पादित कराने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सहयोग में लगा लेंगे तथा लगाये गये कर्मचारियों की सूची तत्काल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने सम्मुख आवंटित कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त आदेश/निर्देश एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप समय से सम्पादित करायेंगे।