जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 27 फरवरी– विकास खण्ड मुख्यालय कोयलसा में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को कुल 41 ट्राईसाइकिल, 01 कान की मशीन, 10 बैसाखी आदि उपकरण का वितरण कमला सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्षा भाजपा आजमगढ़, विरेन्द्र सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सुरेन्द्र उपाध्याय वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमला सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा होती है जिसे तरासने की जरूरत है। ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को चिन्हित कर विकास की ओर ले जाना चाहिए। पूर्व मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन बहुत प्रतिभाशाली होते हैं उनके अन्दर आत्म विश्वास की कोई कमी नहीं होती है और वे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेतें है।
उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जेपी सिंह द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि विगत तीन वर्षों के अन्तर्गत लगभग तीन हजार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किये गये हैं। उनके द्वारा यूडीआईडी प्रोजेक्ट योजना के बारे में बताया गया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु भारत सकार की एक अनोखी पहल है। दिव्यांजनों को अनेक दस्तावेजों के साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक कार्ड ही उनकी मूलभूत जानकारी को बारकोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकेगा। यूडीआईडी कार्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों की पहचान के लिए एक मात्र दस्तावेज होगा। यूडीआईडी कार्ड हेतु व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए दिव्यांगजनों को जाकरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई दिव्यांगजन जिसकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत हो तो मोर्टराइज्ड ट्राईसाईकिल का आनलाईन आवेदन शीघ्र एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें, जिससे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र लाभार्थियों को चयन कराकर विभाग से धनराशि की मांग करते हुए लाभान्वित कराया जा सके।
इस अवसर पर रविन्द्र सिंह ग्राम्य विकास अधिकारी स0क0 तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, जितेन्द्र प्रजापति, संजय आदि उपस्थित रहे।